Congress leader Priyanka Gandhi on Saturday slammed the Narendra Modi-led government, claiming that it has punctured the economy. Her statement on Twitter comes after first-quarter GDP growth for the financial year 2019-20 slowed to 5 per cent--a sharp 0.8 per cent decline from the previous quarter.
कोरोना संकट के बीच जारी हुए पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कोरोना संकट के दौर में जारी पैकेज की तुलना हाथी के दांत से की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि, ''आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी।
#GDP #PriyankaGandhi #RahulGandhi #OneindiaHindi